Loading...
Last date for the students to take admission in class 10th and 12th is 5th of august 2022.Last date with late fees @100/ Rs per student is 16th August to be deposited in the treasury.
Facilities at school

शैक्षिक गतिविधियों एवं सुविधायें खेल कूद छात्रों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये विभिन्न खेलों की समुचित व्यवस्था विद्यालय में है। विद्यालय में क्रिकेट, बैडमिण्टन, हॉकी, ऐलेटिक्स वालीबॉल आदि आउटडोर खेल खेलने के लिये सुविधाएँ प्रदान की जाती है

जिसके लिए विद्यालय में विशाल क्रीडास्थल है। विद्यालय में शतरंज, कैरमबोर्ड, लुठो, संगीत कुर्सी आदि इनडोर खेलों की भी व्यवस्था है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) छात्रों में एकता, अनुशासन, साहस, नेतृत्व, देश प्रेम की भावना आदि गुणों का विकास करने के लिये विद्यालय में

"राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC)" के अमार्गत सीनियर (SD) एवं जूनियर डिवीजन (JD) संचालित है। जिसमें दो वर्ष ट्रेनिंग के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने पर वी प्रमाणपत्र तथा तृतीय वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एन०सी०सी० का सी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है,

जो रोजगार, भारतीय सेना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक है। स्काउट गाइड विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिये स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जिसमें खत्री को साहसी, निहर बनाना, स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, सहिष्णुता के भाव जागृत करना, उनमें सेवाभाव एवं अनुशासन का प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है। रेडकास विद्यालय में रेहुकास की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है जिसमें आवश्यकता

पड़ने पर छात्रों तथा विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा निःशुल्क प्रदान कराई जाती है। प्रयोगशालाएँ विद्यालय में विज्ञान एवं कला वर्ग के छात्रों के लिये अलग-अलग भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं भूगोल की सुतयवस्थित प्रयोगशालाएँ है जिनमें छात्र एक साथ विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोग कर सकते हैं एवं अपने विषय को और अधिक स्पष्टता से समझ सकते हैं। पुस्तकालय एवं वाचनालय विद्यालय में सुव्यवस्थित विशाल पुस्तकालय है, जिसमें उच्चकोटि की पाठ्‌य-पुस्तके, ज्ञानवर्धक पत्रिकाएँ एवं समाचार-पत्र आदि उपलबा है।

Important Links