Message From Principal

सम्मानित अभिभावकगण, प्राथमिक एवं जूनियर कक्षाएँ छात्रों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि वास्तव में ये कक्षाएँ, छात्र की सफलता, विशा एवं भविष्य को निर्धारित करती है। ये कक्षाएँ छात्र की इंजीनियरिंग, मेडिकल, सी०ए० तथा अन्य कोर्स की नींव भी हैं।
अतः इस समय आपको जरूरत है एक ऐसे विद्यालय की जहाँ न केवल छात्र अपने विषय को पढ़ें व समझे, बल्कि जो छात्रों में आत्म विश्वास, जीतने की इच्छा व अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता भी उत्पन्न करा सके। अतः इस समय आपके बच्चों की सफलता के लिए एक अच्छे विद्यालय का चयन करना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि हर इमारत की मजबूती के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बेहद जरूरी है। अतः आप अपने भविष्य के भविष्य के लिए सही विद्यालय का ही चयन करें।
"रघुनाथ सिंह स्मारक इण्टर कॉलिज" का उद्देश्य छात्रों को केवल पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवन में एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करना, खुद की क्षमताओं को पहचानने में मदद करना तथा उनके भविष्य के निर्माण में सहायता प्रदान करना है। अब फैसला आपको लेना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि छात्र हित में जो भी कार्य आवश्यक होगें, उन्हें प्राथमिकता एवं
प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण किया जायेगा। मैं प्रबन्धक महोदय एवं प्रवन्ध समिति के सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अनेक कार्य सम्पादित किये गये हैं एवं अनेक कार्य अभी प्रगति की ओर अवसर हैं।
मैं पुनः क्षेत्र के समस्त सम्मानित महानुभावों, प्रवन्ध समिति के पदाधिकारियों, अपने सभी विद्वान अध्यापक साथियों, कर्मठ शिक्षणेतर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करता हूँ कि आप सभी विद्यालय की उन्नति के लिए अपना महत्वपूर्ण व अमूल्य योगदान दे रहे हैं। नवीन सत्र में प्रवेश पाने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की और से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष। आपका शुभाकांक्षी डॉ० सन्त कुमार प्रधानाचार्य